उझानी।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से 14.02.2021 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने बैट्रे चोरी कर लिए थे जिसकी ई-रिक्शा मालिक ने थाने में तहरीर दी थी।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ई-रिक्शा से बैट्रे चोरी करने वाले चार युवको को गिरफ्तार कर बैट्रे बरामद किये है वहीं पुलिस को देख एक युवक फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश रही है।कानूनी कार्यवाही के बाद पुलिस ने चारो युवको को जेल भेजा है।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अचौरा के किशनपाल मौर्य पुत्र लाल सिंह के ई-रिक्शा जो श्री किशनपाल मौर्य के घर के बाहर खड़ा था।ई-रिक्शा में लगी दो बैट्रा किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी।किशनपाल मौर्य ने चोरी की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने थाने पर मु.अ.सं. 59/2021 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।चोरी की तहरीर मिलते ही पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया और मुखबिर की सूचना पर एसआई महावीर सिंह हमराह कांस्टेविल खान सिंह,कांस्टेबिल प्रवीन कुमार, कांस्टेबिल मनवीर सिंह व महिला कांस्टेबिल मधु चौधरी ने घेरावन्दी कर विनोद कुमार पुत्र सोवरन सिंह यादव, तेज सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह मौर्य, उदयवीर सिंह पुत्र सिपट्टर सिंह निवासीगण ग्राम अचौरा थाना उझानी, जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया वहीं एक अभियुक्त पवनीश वाल्मीक पुत्र नन्हे वाल्मीक निवासी ग्राम अचौरा थाना उझानी बदायूँ भागने में सफल रहा।
अभिमुक्त विनोद कुमार पुत्र सोवरन सिंह यादव की निशानदेही पर मौहल्ला बाजारकला कस्वा उझानी में कौशर पुत्र सिपट्टर शाह के घर से चोरी किये गये दो अदद बैट्रा तथा अभियुक्त कौशर पुत्र सिपट्टर शाह निवासी मौ0 बाजारकला कस्वा व थाना उझानी बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।पकड़े गए चारों युवको के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेजा है।