दिल्ली मेट्रो में होगी डीएमआरसी कैशलेस

नई दिल्ली : मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही सौगात मिलने जा रही है. डीएमआरसी जल्द ही पूरी तरह कैशलेस हो जाएगी, यात्री टचलेस क्यूआर कोड के जरिए सफर करेंगे. यात्रियों के किराया भुगतान की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर लगे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसके बाद मेट्रो के यात्रियों को कैशलेस यात्रा की सुविधा मिलने लगेगी.

देशभर में फैली महामारी के बीच DMRC ने यह सुविधा शुरू करने का प्लान बनाया था. इसके अलावा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए क्विक रिस्पॉन्स कोड की सुविधा लाई गई है.