न्यूरिया ।पुलिस ने घेराबंदी करके गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम टांडा बिजेषी निवासी राकेश मल्लिक पुत्र गोविन्द अमर जीत पुत्र घुरहू निवासी गोढा थाना सितारगंज ऊधमसिंह उतराखण्ड भोला सहानी पुत्र सुम्मेर सहानी निवासी ग्राम नौसर कोतवाली खटीमा उतराखण्ड को तीन देशी 315 बोर के तंमचे व तीन जिंदा कारतूस सहित ग्राम टांडा बिजैषी के फाटक से गिफ्तार कर चालान न्यायालय को भेजा है उक्त मामले में थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के लोग है इनके नाम आधा दर्जन मुक़दमे पंजीकृत है कई मर्तबा इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी लेकिन चक्मा देकर फरार हो गए अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपनिरीक्षक राकेश कुमार अनुज कुमार का0 अनिल कुमार अमित कुमार विपिन कुमार राहुल व अकित तालियान आदि शामिल थे