बदायूँ । जीलॉट पब्लिक स्कूल, अलापुर रोड बदायूँ में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें प्रातः प्रार्थना सभा में समस्त छात्रों के साथ विद्यालय परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली। इस संदर्भ में अंग्रेजी प्रवक्ता श्री भूराज सिंह ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही विद्यालय के छात्रों के साथ शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी सामूहिक रूप से एकता का प्रदर्शन करते हुए दौड़ में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्री रूप किशोर जी ने किया। श्री नितिन कुमार गौतम ने संपूर्ण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाते हुए पद की गरिमा व अनुशासन का कार्यभार संभाला। प्रधानाचार्या ज्योति लता ने इस अवसर पर छात्रों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।