बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन

WhatsApp-Image-2022-10-31-at-11.34.07-AM

बिल्सी:- नगर के उझानी मार्ग स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में भारत की विभिन्न रियासतों की एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत बनाने बाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल  की जयंती के अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। रन फ़ॉर यूनिटी का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय ने कहा कि देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था। पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में उनके नाम पर दुनिया का सबसे बड़ी मूर्ति बना कर उन्हें सम्मान दिया।  बिस्मार्क ने जर्मनी के 8 प्रांतों को एक किया था, विश्व ऐसा लिखता है कि जो काम बिस्मार्क ने किया वो ही काम सरदार ने किया. उन्होंने कहा, “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विश्व का इतिहास बताता है कि सरदार ने जो काम किया ये काम बिस्मार्क ने किया। ये व्यक्तित्व सरदार वल्लभभाई पटेल का था.