शाहजहांपुर, स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में पटेल जयंती के अवसर पर प्रातः 7 बजे रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। एन सी सी और एन एस एस के छात्रों ने शिक्षकों के साथ डा विकास खुराना के नेतृत्व में कैंट से शहीद उद्यान तक दौड़ लगाई। महाविद्यालय में अपरान्ह 2 बजे सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए डा आलोक मिश्र ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल परिपक्व दूरदृष्टा आज का भारत उनके प्रयासों का ही परिणाम है। उप प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पटेल ने न केवल भारतीय गणतंत्र को मजबूती प्रदान की अपितु अर्थव्यवस्था की मजबूती पर भी समान रूप से ध्यान दिया। प्राचार्य डा आर के आजाद ने कहा कि सरदार पटेल ने नए भारत के निर्माण की नीव रखी उन्होंने जिस भारत का स्वप्न देखा था उसे आज मोदी सरकार पूरा कर रही है । गोष्ठी में डा आलोक सिंह, डा आदर्श पाण्डे, डा प्रभात शुक्ला , डा शालीन सिंह, डा अजीत चराग आदि शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा ग्वालियर में इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन के सेंट्रल जोन की कार्यपरिषद के सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित होकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान पाने वाले डा अनुराग अग्रवाल और पुणे में तीन माह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करके एन सी सी का लेफ्टिनेंट रैंक प्राप्त करने वाले विज्ञान सह संकायाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मनित भी किया गया। डा शिशिर शुक्ला के संचालन में हुए कार्यक्रम के अंत में डा आदित्य सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ हरीश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ मीना शर्मा, डॉ मधुकर श्याम आदि उपस्थित रहे।