रालोद ने न्यूरिया में भरी हूंकार नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को जिताने के लिए जनता से की अपील।

रालोद के उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह दो विधायक प्रदेश नेताओं ने एक विशाल जनसभा को किया संबोधित
न्यूरिया। नगर पंचायत न्यूरिया में राष्ट्रीय लोक दल पार्टी ने नगर पंचायत चुनाव को लेकर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया ।सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने मंच पर न्यूरिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूर्व चेयरमैन हिलाल अहमद के नाम की घोषणा की।
सभा को संबोधित करते हुए मंजीत सिंह ने न्यूरिया कस्बे की जनता से अपील की जैसे आपने 2012 में राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी हिलाल अहमद को जिताने का काम किया था उन्होंने अपने कार्यकाल में कस्बे में विकास की गंगा बहाई थी ठीक उसी तरह इस बार भी आप लोग राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी हिलाल अहमद को भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे इनके द्वारा पहले से बेहतर विकास कराया जाएगा हर गरीब की हर संभव मदद की जाएगी विकास के लिए पैसा लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में हमारे सभी विधायक इनका सहयोग करेंगे

शामली थाना भवन के विधायक अशरफ अली खान ने कहा न्यूरिया की जनता अगर हमारे राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी हिलाल अहमद को जिताया तो मैं इनके कंधे से कंधा मिलाकर न्यूरिया के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से पैसा दिलाने का काम करूंगा बागपत जिले के विधायक अजय कुमार ने कहा आप सभी कस्बा वासी हमारे प्रत्याशी हिलाल अहमद को भारी बहुमत से जिताए न्यूरिया के विकास के लिए हम सभी विधायक जो राष्ट्रीय लोक दल के हैं आपके कस्बे के लिए अपनी जान लड़ा देंगे राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी हिलाल अहमद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में हर गरीब को गरीबी रेखा के राशन कार्ड उपलब्ध कराएं जो कोटेदार के कब्जे में थे जिसके तहत गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल सके मैंने अपने कार्यकाल में 1102 मकान पास कराए थे उन पर भी न्यूरिया की इस भोली भाली जनता से मौजूदा चेयरमैन के कार्यकाल में पैसा लिया गया अगर मैं आपके सहयोग से

चेयरमैन बना तो मैं आपसे वादा करता हूं जो भी आप से पैसा लिया गया है वापस कर आऊंगा अपने अपने कार्यकाल में हर गरीब को मुफ्त में आवास मुहैया कराऊंगा यह मेरा आपसे वादा है जो हमारे गरीब भाई राशन कार्ड से वंचित रह गया है उनको राशन कार्ड उपलब्ध कराने का काम करूंगा जनसभा मैं उमड़े जनसैलाब को देखकर राष्ट्रीय लोक दल के नेतागण बहुत खुश देखें गए सभा में उपस्थित सभी 14 वार्डों के सभासद प्रत्याशी मौजूद रहे राष्ट्रीय लोक दल बड़ी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
