एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में बॉलीवॉल टूर्नामेन्ट हुआ

उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल मे सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों के मध्य अंतरसदनीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के रूबी सदन, इमराल्ड सदन, सैफायर सदन तथा टॉपेज सदन ने सहभागिता की। विद्यार्थियों का परिचय इस प्रकार है। रूबी सदन से सीनियर वर्ग में- अंकित यादव, दीपक वर्मा, अर्जुन, पल्लवित यादव, अभिशेक सिंह, अंष गौतम, निखिल, विजय यादव, अभिशेक यादव, विषेश, अयान अल्वी व अभि साहू थे। जूनियर वर्ग मे- देवांष यादव, आयुश तोमर, विवेक, समय साहू, षौर्य, अरनव, कृश्णा, फैजखान व अथर्व थे। सैफायर सदन से सीनियर वर्ग में षिंवाष कुमार उपाध्याय, अभिशेक यादव, मन्नान आरिफ, अभय यादव, दक्ष सक्सेना, आदर्ष यादव, तरूणा सिंह, प्रिंस पाल, निखिल, सत्यम मिश्रा, अभिनव चौहान व प्रखर थे। जूनियर वर्ग में विनय गंगवार, रूद्र विनायक, आदित्य राठौर, मौहम्मद अयान, सनी, ज्योतिरादित्य, आनंद मिश्रा, ध्रुव गुप्ता, अंकुर, स्वप्निल षर्मा, विदांत षर्मा, अरनव माहेष्वरी, व सुजीत यादव थे। टॉपेज सदन से सीनियर वर्ग में अरनव भारद्वाज, विषाल, हर्श, हार्दिक, अभिजीत, देव, यष राघव, जागवेन्द्र, जुनैद, अंकुर यादव व दीपक थे इमराल्ड सदन से सीनियर वर्ग मे यष मथुरिया, कुलदीप यादव, अदनान खान, सागर षर्मा, देंवाष चंदेल, अर्चित तोमर, अक्षय प्रताप, प्रहलाद जाट, अंषफ अंसारी, ईषु यादव, सुषांत चौहान, हृदयांष, माधव मुंद्रा। जूनियर वर्ग मे हृदयांष नैतिक, ऋशव, रोहित कुमार, अली अहदर, मोहित यादव, षानू षर्मा, अर्जुन यादव व षिवम थे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निदेषक श्री नीलांषु अग्रवाल व खेल जगत से जुड़े विद्यालय प्रंबध समिति के सदस्य श्री सुभाश चन्द्र मिनोचा जी थे। प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने मुख्य अतिथि से खिलाड़ियों का परिचय कराया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी षर्मा व षैक्षणिक प्रमुख श्री वाई0के0सिंह उपस्थित रहे। खेल का षुभांरभ श्री मिनोचा जी ने कराया। क्रीड़ाध्यक्ष श्री नवी अहमद ने टॉस उछाला। रूबी सदन ने टॉस जीता। पहला मैच सीनियर वर्ग में रूबी सदन व इमराल्ड सदन के मध्य हुआ इसमें इमराल्ड सदन ने मैच 2 सैट से जीता। दूसरा मैच सीनियर वर्ग में सैफायर सदन व टॉपेज सदन के मध्य हुआ जिसमें सैफायर सदन ने मैच 2 सैट से जीता। सीनियर वर्ग का फायनल मैच इमराल्ड सदन व सैफायर के मध्य हुआ इसमें इमराल्ड सदन ने दौ सैट से मैच जीता। जूनियर वर्ग मे पहला मैच रूबी सदन व इमराल्ड सदन के मध्य हुआ जिसमें इमराल्ड सदन नोक आउट जीता। जूनियर वर्ग में फायनल मैच सैफायर सदन व इमराल्ड सदन के बीच हुआ। इमराल्ड सदन ने यह मैच 25-22 से जीता। आज के खेल के निर्णायक श्री लवनीष षाह क्रीड़ाध्यक्ष तथा नकी अहमद क्रीड़ाध्यक्ष थे। विद्यार्थियों ने खिलाड़ियो का ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य जी ने खिलाडियों के कौषल की प्रषंसा की तथा निकट भविश्य में बेहतर प्रदर्षन करने की आषा व्यक्त की। उन्होने कहा कि खेल में विद्यार्थियों का भविश्य उज्जवल है।
