ब्रह्मदत्त गोशाला में गोपूजन कार्यक्रम 01 नवम्बर को होगा
प्रख्यात कथावाचिका राध्या भारद्वाज (श्रीधाम वृंदावन) द्वारा होगा गोमहिमा का वर्णन
बदायूँ। गोपाष्टमी के पावन पर्व 01 नवम्बर को दातागंज मार्ग स्थित श्रीमद ब्रह्मदत्त गोशाला प्रांगण में इस बार नवम गोमहोत्सव एवं गोपूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। गोमहोत्सव में इस बार 11 कुंडीय यज्ञ का भी आयोजन होगा जिसमें सभी गोप्रेमी सार्वजनिक प्रार्थना करेंगे कि जो बीमारी की विपत्ति गायों पर आयी है, वह दूर हो जाये। सभी गायें स्वस्थ रहें। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में उन सभी दानवीरों को सम्मानित किया जाएगा, जो हर परिस्थितियों में गोशाला के साथ खड़े रहते हैं। गायों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी जिसको यूथ डांस विला और डिफरेंट डांस डिपार्टमेंट द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा।
गोशाला की सभी व्यवस्थाएं पारदर्शी बनी रहें, इस ओर गोशाला समिति निरन्तर प्रयास करती रहती है। विगत वर्ष गोशाला के आय-व्यय के सॉफ्टवेयर को सार्वजनिक किया गया था। इस बार कार्यक्रम में गोशाला को 24 घण्टे लाइव ऑनलाइन करने हेतु कैमरों के उद्घाटन किया जाएगा। जिससे गोशाला को कोई भी कहीं से भी ऑनलाइन देख सकते हैं। इस तरह ब्रह्मदत्त गोशाला प्रदेश की पहली गौशाला बन जाएगी।
गोमहोत्सव में ऐसे गोपालकों को भी सम्मानित करके उनका हौंसला बढ़ाया जाएगा जो लोग अपने घरों में गाय पालते हैं। कार्यक्रम में संगीतमय सामूहिक गोपूजन एवं गोआरती की जाएगी। अंत में भोजन प्रसाद (भण्डारा) का आयोजन गोमाता की इच्छा तक चलता रहेगा।
गोशाला के प्रभारी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रभारी सचिव संजीव प्रकाश एवं गोपालक सचिन भारद्वाज “यशोधन” ने सभी गोप्रेमियों से आह्वान किया है कि गोमहोत्सव एवं गोपूजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक गोप्रेमी परिवार सहित सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।




















































































