बदायूँ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि सेक्टर व मंडल स्तर तक बनाई गई इसी क्रम में अचलपुर व जगदीशपुर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारतीय ने कहा आज हम सभी दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर ‘आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए हैं। पहले भी अनेकों अवसर पर हमें दीनदयाल जी से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का, विचार रखने का और अपने वरिष्ठ जनों के विचार सुनने का अवसर मिलता रहा है।’सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं तो सभी भारतीयों को गर्व और सीना चौड़ा होता है। हमें गर्व है कि हम अपने महापुरुषों के सपनों को पूरा कर रहे हैं। 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत को हथियारों के लिए विदेशी देशों पर निर्भर रहना पड़ा था। दीनदयाल जी ने उस समय कहा था कि हमें एक ऐसा भारत बनाने की जरूरत है जो न केवल कृषि में आत्मनिर्भर हो, बल्कि रक्षा और हथियार में भी हो।भारत की विदेश नीति दबाव से मुक्त होकर राष्ट्र प्रथम की भावना से आगे बढ़ रही है हमारी विचारधारा देशभक्ति की है, हमारी राजनीति में भी राष्ट्रनीति सर्वोपरि है। इसी क्रम में राज्यमंत्री मंजू दिलेर ने भी दीनदयाल जी पर अपने विचार रखे पूर्व विधायक दयासिन्धु संखधार जी ने भी दीनदयाल उपाध्याय जी पर विचार रखे इसी क्रम में जगदीशपुर में जिला अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में समाजवादी छोड़ भाजपा का दामन थाम मदन लाल यादव को व उनके साथ सेकड़ो साथियों को भाजपा जिला अध्यक्ष जी ने पटका व माला पहनाकर व पार्टी का झंडा भेट करके स्वागत किया इसी क्रम में मदन लाल यादव ने कहा मा. प्रधानमंत्री जी मा. मुख्यमंत्री जी की करनी और कथनी में कोई अंतर नही है आज जो देश और प्रदेश में विकास हो रहा है में इससे प्रभाभित हु भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता जॉइन करता हु। और पूरे मन से पार्टी में करूँगा । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजीव पहलवान अशोक अग्रवाल शरद अजय मुकुल राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे