योगी सरकार पंचायत चुनाव से पहले हुई सख्त , कई अधिकारियों को कर दिया इधर से उधर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ने गुरुवार देर रात नए जिलाधिकारियों की तैनाती करने के साथ कई आईएएस अधिकारियों को भी बदला गया है. तबादलों की लिस्ट में बलिया, जालौन समेत कई जिलों के डीएम के नाम शामिल हैं. इसके अलावा लंबे वक़्त से ADG के पदों पर तैनात कई अधिकारियों का भी इधर से उधर कर दिया गया.
अखिल कुमार का गोरखपुर जोन के एडीजी
केंद्र सरकार में डेप्युटेशन ख़त्म होने के बाद लौटते ही अखिल कुमार (Akhil Kumar) का गोरखपुर जोन के ADG पद पर तैनात किया गया है. यहां पर तैनात रहे दावा शेरपा को एडीजी सीबीसीआईडी (CBCID) के पद पर भेजा गया है. कानपुर के बिकरू कांड के समय आइजी रहे एडीजी कानपुर जोन (ADG Kanpur Zonew) जेएन सिंह को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है.
अदिति सिंह बलिया की डीएम
आईएएस अफसर सैमुअल पाल एन. को आंबेडकरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह (Aditi Singh) को बलिया का डीएम और 2012 बैच की आईएएस अधिकारी (IAS Officers) विभा चहल को एटा का डीएम बनाया गया है.
