फरियादियों की समस्याओं का समय पर करे निराकरण
सीओ ने किया उघैती थाने का निरीक्षण
बिल्सी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने आज गुरुवार को क्षेत्र के उघैती थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहां सबसे पहले मैस को देखा,जहां खाने की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद परिसर में लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों के निस्तारण किए जाने की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश एसएचओ देवेंद्र सिंह थामा को दिए। इसके साथ ही हवालात में जाकर
साफ- सफाई की व्यवस्था भी देखी। महिलाओं के लिए तैयार किए महिला हेल्प डेस्क, पेयजल सुविधा एवं रिकार्ड का रख- रखाव का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने एसएचओ को निर्देश दिए कि यहां आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण भी करें। ताकि फरियादी को जिला मुख्यालय तक दौड़ लगानी न पड़े। उन्होने कहा कि कभी- कभी छोटी सी चूक एक बड़ी मुसीबत बन जाती हैं। इसलिए पुलिस को अपराधियों पर अपनी पैनी नजर रखनी चाहिए। इसके बाद कार्यालय में पहुंचकर सीसीटीएन पर तैनात कांस्टेबलों से जानकारी ली। यहां मौजूद सभी शास्त्रों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौक़े पर एसआई विनीत गौतम, सौरभ यादव, शिवराज, मुकेश कुमार,नेमसिंह, मोहित आदि मौजूद रहे।
