बदायूं। आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खावड़ी एवं नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, वीरेंद्र, चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव एवं योगेश दीक्षित के प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का बनने पर कांग्रे जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण किया ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा की किसी वृजलाल खावड़ी पूर्व सांसद रहे हैं एवं संगठन से जुड़े व्यक्ति हैं और संगठन का भी काफी लंबा अनुभव है और अपने समाज में आपकी लोकप्रियता हर घर तक है निश्चित रूप से बृजलाल खाबरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कांग्रेस पार्टी को बहुत अच्छा समर्थन आपके समाज का मिलेगा और संगठन के लोग एकजुटता के साथ आपके नेतृत्व में कांग्रेस को आगे ले जाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री सुरेश राठौर ने कहा की जो नई व्यवस्था प्रांतीय अध्यक्ष बनाकर हाईकमान ने लागू की है निश्चित रूप से उससे संगठन में गतिशीलता बढ़ेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी सिंह ने कहा कि नए अध्यक्ष को पाकर हम सब लोग एक नए उत्साह के साथ संगठन का कार्य शुरू करेंगे ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नितिन आर्य ,प्रवक्ता अरबाज रजी, अशोक कुमार ,बख्तियार उद्दीन ,दिनेश गौड़, श्रीपाल सिंह, महबूब अली शराफत अली, हसन अहमद ,राजीव जैन, प्रदीप गुप्ता ,आदि कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।