न्यूरिया। थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष रोहित कुमार की अध्यक्षता में वरावफात पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। आयोजित बैठक में कहा गया की परंपरागत से वरावफात का त्यौहार को मनाया जाएगा वरावफात के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी मदरसा दारुउलुम गौसिया से जुलूसे मोहम्मदी शुरू होकर कस्बे में घूमता हुआ फिर पुन दारुउलुम गौसिया में आकर समाप्त हो जायेगा और जुलूसे मोहम्मदी के दौरान जगह-जगह रुककर मौलानाओं की तकरीर होती हैजामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद रिजवान मदरसा दारुल उलूम गौसिया के मुफ्ती मंजूर आलम मौलाना कमालुद्दीन मौलाना नफीस अहमद मदरसा गुलशन ए फातिमा के मौलाना रहीसुद्दीन डिप्टी साहब मस्जिद के इमाम अकील खान चेयरमैन पति पूर्व चेयरमैन अब्दुल फययूम सभासद सरफुद्दीन नूरी सभासद नूर अहमद सभासद रईस अहमद पूर्व सभासद अतीक अहमद सलमानी सभासद पति हरद्वारी लाल सभासद मुन्नालाल भारती न्यूरिया व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता मझोला चेयरमैन डॉक्टर मुन्नो खान धनकुना मेहंचन्दीआदि लोग उपस्थित थे