बदायूँ । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मौ0 साजिद-प्रथम ने अवगत कराया है कि आम जन मानस को विस्तृत रूप से निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान कराने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंस्लिंग के लिए साक्षात्कार 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक होगा, रिपोर्टिंग टाइम अपरान्ह दो बजे रहेगा। डिप्टी लीगल एंड डिफेंस काउंस्लिंग के लिए साक्षात्कार 16 अक्टूबर 2022 होगा, रिपोर्टिंग टाइम प्रातः नौ बजे रहेगा तथा असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंस्लिंग के लिए साक्षात्कार 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक होगा, रिपोर्टिंग टाइम अपरान्ह दो बजे रहेगा। अधिक जानकारी के लिए जनपद न्यायालय बदायूँ की वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट्स(डॉट)ईकॉर्ट्स(डॉट)जीओवी(डॉट)आईएन/बदायूँ पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।