भज ले प्यारे श्याम का नाम तेरा मंदिर बन जाएगा वैकुण्ठधाम
उझानी | शनिवार को नगर के पंजाबी कॉलोनी में स्थित भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में चल रहे स्वर्गीय माता इंद्रजीत कौर की पुण्यतिथि के कार्यक्रमों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें विद्यालय की अधिकतर छात्राओ ने प्रतिभाग कर भजन गाने की कला का प्रदर्शन “पायो जी मैंने राम रतन धन पायो”, “अच्युतम केशवम” व “ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान” जैसे भजन गाकर वातावरण को आलोकिक कर दिया। ईश्वर के नाम के साथ शुरुआत करके सभी के मन प्रसन्न हो गए। विद्यालय की हमेशा से छात्रों को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसरित करने की कोशिश रही हैं। यह प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न हुई । प्रथम चरण सुबह साढे सात से साढे आठ बजे तक व द्वितीय चरण दोपहर एक बजे से डेढ तक का चला।
प्रथम चरण में मुख्य अतिथि पत्रकार सुनील दत्त मिश्रा व उनकी पत्नी श्रीमती सरिता मिश्रा के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
द्वितीय चरण में प्रधानाचार्य वंशीधर मेमोरियल अकेडमी श्रीमती रूपा शर्मा द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साक्षी राजन मैंदीरत्ता द्वारा अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मान व आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुजाता सक्सेना, दीक्षा छाबड़ा, ज्ञानी सोहन सिंह, कोच इकबाल अहमद समेत कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।
