एपीएस हांडा शोरूम पर ग्राहकों पर उपहारों की बरसात
बदायूं। शहर के दातागंज तिराहे के पास एपीएस हांडा शोरूम पर स्कूटी खरीदने वाले ग्राहकों को स्क्रेच एंड बिन स्कीम शुरू की गई है।
स्कूटी खरीदो कार्ड स्क्रेच करो और उपहार प्राप्त करो स्कीम ग्राहकों को बहुत भा रही है। एपीएस हांडा फर्म के निदेशक अंशुल रस्तोगी ने आज शोरूम पर वाहन खरीदने वाले स्कीम विजेताओं को उपहार भेंट किए तो ग्राहकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शोरूम पर हर दिन वाहन खरीदने वाले ग्राहक कार्ड स्क्रेच करके उपहार लेकर बहुत खुश हो रहे हे। निदेशक अंशुल रस्तोगी ने बताया कि शोरूम पर वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को निश्चित उपहार मिल रहे हैं।
