कहासुनी के बाद डीसीएम चालक को भांजे ने चाकू मारकर किया घायल, रैफर

Screenshot-311

उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर एक गांव के समीप मामूली कहासुनी के बाद डीसीएम चालक के भाँजे ने चालक पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल डीसीएम चालक को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।

मध्यप्रदेश जिला उज्जैन के ग्राम घाट पचलाना निवासी संजीव गिरि (32) पुत्र धनगिरि ने बताया कि वह मंगलवार की देर रात पीलीभीत से डीसीएम में गुड भरकर राजस्थान जा रहा था । डीसीएम में उसके साथ जिला पीलीभीत के नवाबगंज निवासी अभिषेक पुत्र मोहनलाल उसका भांजा था । वह डीसीएम लेकर जैसे ही उझानी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर बुटला बोर्ड के समीप पहुंचा तभी डीसीएम की फैन बैल्ट टूटने से डीसीएम बन्द हो गई तभी डीसीएम में मौजूद उसके भांजे ने उससे कहा कि तुम सो जाओ मैं जैसे ही सोया तभी मेरे भांजे अभिषेक ने मुझ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया । घायल डीसीएम चालक ने बताया उसकी चीख पुकार सुन हाइवे पर स्थित एक होटल के लोग पहुंचे और एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने लहूलुहान संजीव गिरि को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं बुधवार की सुबह दोनों पक्षों में समझौता की बात चल रही थी ।