नाबालिग बेटे की माँ ने अपने प्रेमी और उसके दामाद से ही करा दी हत्या, पुलिस ने किया घटना का खुलासा

उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव का एक युवक 25 सितम्बर को ई – रिक्शा समेत लापता हो गया था । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी । लापता ई रिक्शा चालक का दूसरे दिन शव जरीफनगर थाना क्षेत्र में एक खेत में पड़ा मिला । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी । पुलिस ने माँ द्वारा अपने प्रेमी और उसके दामाद से ही अपने बेटे की हत्या कराने का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की माँ व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।
बुधवार को एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि नत्थू के मकान में अभियुक्त ब्रह्मपाल पिछले दो माह से किराए पर रह रहा था। नत्थू की पत्नी व अभियुक्त के बीच अवैध संबंध हो गए जिसके बारे में मृतक हिमांशु को जानकारी हो गई थी। मृतक हिमांशु अपनी मां व अभियुक्त ब्रहमपाल पाल से अक्सर झगड़ा करता रहता था मृतक हिमांशु की मां ने अभियुक्त से कहा की हिमांशु को रास्ते से हटा दो तो तुम्हारे साथ रहने के लिए तैयार हूं। हिमांशु के रहते हम दोनों का मिल पाना मुश्किल है। इस पर दिनांक 25 9 2022 को मृतक हिमांशु का डीएल वनवाने के बहाने ई रिक्शा से अभियुक्त ब्रहमपाल अपने दामाद राजू हरि सिंह निवासी पटपड़गंज थाना सहसवान जनपद बदायूं के घर ले गया तथा ई-रिक्शा छोड़कर तीनों मोटरसाइकिल से दहगवां चले गए और शराब पी। अभियुक्त ब्रह्मपाल और उसके दामाद राजू ने मृतक हिमांशु को ज्यादा शराब पिला दी जिससे वह ज्यादा नशे की हालत में हो गया। फिर मृतक को अभियुक्त ब्रह्मपाल व राजू हाईवे से अजीतपुर गांव वाले रास्ते पर ले गया तथा एक राय होकर खेत में लगी रस्सी को खोल कर हिमांशु के गले में फंदा डालकर मार दिया। पहचान छिपाने के लिए कपड़े उतार कर एक तरफ गन्ने के खेत में छिपा दिए और बस से उझानी वापस आ गये और वापस आने के बाद अभियुक्त ब्रह्मपाल ने मृतक हिमांशु की मां को बताया उसने राजू के साथ मिलकर हिमांशु को रास्ते से हटा दिया है। फिलहाल इस मामले में थाना उझानी पुलिस और एसओजी की टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त ब्रह्मपाल और ममता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस ने मृतक के कपड़े और ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है।