भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में निज नाम संवारो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उझानी | बुधवार को स्वर्गीय इंद्रजीत कौर की पुण्यतिथि के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम “परमात्मा की ओर एक कदम” के अंतर्गत नगर के पंजाबी कालोनी में स्थित भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में “निज नाम संवारो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपना नाम हिंदी में संवारा और उसका अर्थ अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गौरी थरेजा व जसप्रीत कौर का बैज लगाकर प्रधानाचार्या श्रीमती सुजाता माथुर ने स्वागत किया।मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 6 की छात्रा अंशु प्रथम, आलिया द्वितीय व तनिष्का राठौर तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 7 की निशा प्रथम, काजल द्वितीय व कोमल तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 8 की छात्रा साक्षी प्रथम, अनुष्का राठौर द्वितीय व आराध्या तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 9 की छात्रा दिव्यांशी प्रथम, खुशी द्वितीय व ताशु तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 10 की छात्रा शिवि प्रथम, कमलेश द्वितीय व साबिया तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 11 की छात्रा दीक्षा प्रथम, सारा द्वितीय व सुहालिया तृतीय स्थान पर रहीं ।

कक्षा 12 की छात्रा वंशिका प्रथम, सपना द्वितीय व दीपाली तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 11 की सृष्टि को उत्कृष्ट पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर साक्षी राजन मेंदीरत्ता , अनुराग सपरा, शिक्षिकाएं वैशाली वार्ष्णेय, प्रीति शर्मा व कोच इक़बाल अहमद उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन ज्ञानी सोहन सिंह द्वारा किया गया।

