ग्राम पंचायत बुटला दौलत में गौशाला में प्यास से मर रही गाय

Screenshot-307

उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव में गौशाला में पीने को पानी न मिलने की वजह से प्यास से अब तक कई गायों की मौत हो चुकी है। वहीं ग्रामीणों ने बताया मृत गायों का न ही पंचनामा भरा गया न ही गायों का पोस्टमार्टम कराया गया है बल्कि मृत गायों को खुले में फिकवा दिया गया जिससे आवारा कुत्ते उन्हें नोच रहे हैं।

सरकार गायों की देखभाल व रख रखाव के लिए लाखों रुपए गौशाला पर जहां खर्च कर रही है वहीं गौशाला में गायों को खाने व पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुटला दौलत निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र सिपटटर सिंह ने खन्ड विकास अधिकारी उझानी को दी शिकायती पत्र में लिखा है कि गांव की गौशाला में लगातार गाय मर रही है । धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 दिन से गांव की बिजली खराब होने के कारण गायों को तीन बार ही पानी पीने को मिला है। जिससे 25 सितम्बर को प्यास से एक साथ तीन गायों की मौत हो गई । जब मैंने गौशाला जाकर देखा तो गौवंश प्यास से तड़प रहे थे । जिसकी जानकारी उसने सचिव को दी । जानकारी मिलने के बाद सचिव ने जनरेटर द्वारा समर चलवाकर गऊशाला में लगा टैंक भरवा कर पानी की व्यवस्था की | धीरेंद्र कुमार का कहना है कि मृत गायों का बिना पंचनामा भरे व बिना पोस्टमार्टम के खुले में फिकवा दिया गया है। जिन्हें कुत्ते नोच रहे हैं।
इस संवंध में जानकारी करने पर डॉक्टर विवेक कुमार ने बताया कि गौशाला में 56 गाय थीं जिसमें 25 सितम्बर को एक बूढ़ी गाय की मौत हो गई थी जिसे उन्होंने गढ़वाने को भेजा था ।