बदायूं । शहर के टिकट गंज स्थित मेसर्स श्यामलाल के नाती ज्वेलर्स शोरूम पर आज शारदीय नवरात्र के पहले दिन उत्सव धमाका शुरू हो गया। इस शोरूम पर फेस्टेबिल सीजन के उपलक्ष्य में धमाका उत्सव शुरू किया गया हे। प्रत्येक खरीदार को उपहार दिए जा रहे हे। 20 हजार से अधिक के सोने चांदी के आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा में शामिल करके भाग्यशाली विजेता बनने का मौका दिया जा रहा है। श्यामलाल नाती ज्वेलर्स शोरूम के पार्टनर हरी कृष्ण वर्मा और बाल कृष्ण वर्मा ने बताया कि प्रत्येक खरीदार को एक से बढ़ कर एक आकर्षक कीमती उपहार दिए जा रहे हे, 20 हजार से अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा में बड़े और कीमती उपहार दिए जायेगे। शोरूम पर आज ग्राहक उपहार पाकर खुशी से झूम उठे।