रूस और यूक्रेन के युद्ध पर चली बहस की रेल,ब्लूमिंगडेल स्कूल में हुआ पार्लिया डेल

WhatsApp-Image-2022-09-27-at-1.51.55-PM

बदायूं। आज ब्लूमिंगडेल स्कूल में पार्लिया डेल नाम से एक अनूठा कार्यक्रम हुआ।इस कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक देशों से विभिन्न प्रतिनिधियों का स्वरूपधर वाद-विवाद किया।इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे बच्चों को वाद-विवाद में निपुण बनाना होता है।बच्चों से युक्ति जुनेजा व एकाग्रता गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभायी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक विज्ञान के अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या सुश्री शोभा फ़्रांसिस का अमूल्य सहयोग रहा।