बेदो की रक्षा करना हम सभी का नैतिक धर्म : नन्हें लाल कश्यप

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा ब आर्य समाज बदायूँ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ ऋषि बोधात्सब कार्यक्रम
यज्ञ में आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना
बदायूं।जिला आर्य प्रतिनिधि सभा व आर्य समाज बदायूं के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को आर्य समाज बदायूं के कैंप कार्यालय शहबाजपुर में यज्ञ में आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना कर महर्षि दयानंद सरस्वती का बोधोत्सव पर्व मनाया गया कार्यक्रम में मौजूद आर्य जनों ने महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए वेदों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया।

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री व आर्य समाज बदायूं के प्रधान नन्हें लाल कश्यप ने कहा कि बेदो की रक्षा करना सभी का नैतिक धर्म है वेद पुस्तक नहीं ज्ञान है वेद धर्म है इसलिए वेदों की रक्षा करना व आज की युवा पीढ़ी को वेदों का ज्ञान कराना अत्यंत आवश्यक है। ऋषि बोधउत्सव पर्व पर प्रकाश डालते हुए कश्यप ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी को आज ही के दिन बोध प्राप्त हुआ था स्वामी दयानंद सरस्वती ने स्वराज का नारा भी दिया था।
आर्य समाज बदायूँ मंत्री योगेंद्र सागर ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने जिन उद्देश्य की पूर्ति के लिए सन 1875 में धर्म सुधार के लिए आर्य समाज की जो स्थापना की थी उनकी लगातार उपेक्षा हो रही है आर्य समाज के संस्थापक आधुनिक भारत के महान चिंतक और देश भक्त थे ऋषि बोध उत्सव पर पर मौजूद आर्य जनों ने यज्ञ में आहुतियां डालकर महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन चरित्र की झलकियो पर प्रकाश डाला ।
आर्य प्रतिनिधि सभा लखनऊ के अंतरग सदस्य सुधीर कुमार कश्यप ने कहा कि इन दिनों आर्य समाज के नाम से संस्था पदाधिकारी बता कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर चंदा इकट्ठा कर रहे हैं यह लोग आर्य समाज के नाम को बदनाम कर रहे हैं आर्य प्रतिनिधि सभा लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा 12 नामों की सूची भी प्रशासन को भेजी गई है जिनका आर्य समाज संस्था से कोई लेना देना नहीं है शीघ्र ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ऋषिबोत्सब कार्यक्रम में विकास सक्सेना, धर्मेंद्र आर्य, रतन लाल भारद्वाज एडवोकेट, पूर्व अपर शासकीय अधिवक्ता प्रेमबाबू ,अंकित सक्सेना ,सुदेश चौहान , श्री कृष्ण बाल्मीकि, तेजपाल बाल्मीकि , सरदार नरेंद्र सिंह, पंकज सिंह , निखिल गुप्ता, पुनीत कश्यप एडबोकेट, हिमांशु राठौर ,विशाल बैश्य, अनिल कुमार वर्मा, योगेश कुमार सिंह ,अंकित राठौर, पूर्व सभासद पुष्पा देवी कश्यप, श्रुति कश्यप समेत काफी संख्या में आर्यजन मौजूद रहे।