शाहजहांपुर । मुमुक्षु महोत्सव का समापन 3 मार्च को एस एस कॉलेज में 25 फरवरी से चल रहे मुमुक्षु महोत्सव का समापन 3 मार्च को कवि सम्मेलन से होगा । प्रातः 7 बजे प्रार्थना से समापन समारोह प्रारंभ होगा । प्रातः 9 बजे स्वामी शुकदेवानंद जी का पूजन होगा । पिछले 7 दिन से चल रहे रुद्र महायज्ञ की पूर्ण आहूति अपरान्ह 12 बजे होगी साथ ही भंडारा प्रारंभ होगा जिसमें स्वामी चिन्मयानंद जी की आयु के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 150 संतों को भी भोजन कराया जाएगा। दोपहर 1बजे से प्रारंभ होकर 4 बजे राम कथा का समापन होगा। रात्रि 8 बजे कवि सम्मेलन प्रारंभ होगा जिसमें डॉ अनामिका जैन अम्बर , सौरभ जैन सुमन , विनोद पाल, डॉ प्रतीक गुप्ता, कु मुस्कान शर्मा आदि कवि अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे ।