बदायूं। सप्त दिवसीय शिविर के सातवें दिन गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में 22 फरवरी से शुरू हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के निर्देशन में हुआ ।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि सेनरा वैश्य एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष विशाल रस्तोगी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद जी को माल्यार्पण कर हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों को बैच लगा कर एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया और नारी सशक्तिकरण से संबंधित शिवांगी ने कविता प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि सेनरा वैश्य जो कि गिन्दो देवी की पूर्व छात्रा रहीं एवं वर्तमान में नगर पालिका की चेयर पर्सन है ,उन्होंने बच्चों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ ना कुछ विशेष होता है जिसे उसे बाहर निकालने की आवश्यकता है एवं पॉलीथिन न प्रयोग करने की सलाह दी जो वातावरण के लिए बहुत ही आवश्यक है।अध्यक्ष महोदय ने कहा कि स्वयं सेविकाओं को आगे बढ़ने के लिए खुद पर विश्वास होना आवश्यक है। प्राचार्या जी ने कहा कि जीवन में बढ़ाने के लिए प्रत्येक को अपने लक्ष्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है लक्ष्य जितना ऊंचा होगा व्यक्ति उतना ही सफल होगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनीता सिंह एवं कार्यवाहक कार्यक्रम अधिकारी सोनी मौर्य ने कहा कि सभी स्वयं सेविकाओं ने मिलकर मेहनत से शिविर संपन्न कराने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थी।इसके साथ ही 7 दिन से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर 28 फरवरी को समाप्त हो गया।