बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या तीन में अगोल रोड पर भैंसोर नदी के किनारे बनी कॉलोनी में इन दिनों यहां के लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनमें प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति रोष है। बताते है कि कुछ समय पहले नगर के लोगों ने अगोल रोड पर भैंसोर नदी के किनारे प्लाट काट कर उस पर एक कॉलोनी का निर्माण कराया था। जिन्होने कॉलोनी के पानी के निकास के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया। जिसके कारण अब यहां नगर के मुख्य नाले का पानी कॉलोनी में जमा हो रहा है। यहां लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका परिषद को अवगत कराया है। मगर किसी ने उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण यहां जलभराव की समस्या की स्थिति दिनों यहां दयनीय होती जा रही है। दूषित जलभराव के कारण लोगों में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। कॉलोनी के लोगों ने डीएम से शीघ्र कॉलोनी में नाले का निर्माण कराकर जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाएं जाने की मांग की है।