दस दिवसीय स्वच्छता एक्शन प्लान का प्रमाणपत्र वितरण समारोह के साथ हुआ समापन

बदायूं।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय स्वच्छता एक्शन प्लान कार्यक्रम का समापन हो गया। समापन के अवसर पर सभी स्वयसेविओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के निदेशक डॉ अशोक श्रोती ने स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत सम्पन्न हुए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह ने किया तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक डॉ दिनेश यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा हुआ। अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर एवं माल्यार्पण के द्वारा स्वयंसेवकों ने किया।प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अशोक श्रोती ने कहा कि छात्र शक्ति राष्ट्र और समाज का का वर्तमान भी है और भविष्य भी है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष में युवा शक्ति को अपने सर्वांगीण विकास की दिशा में सोचना चाहिए तथा अपने व्यक्तित्व विकास के बल पर भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए। डॉ श्रोती ने कहा कि सैद्धांतिक अध्ययन के साथ व्यवहारिक जीवन का अध्ययन सतत नेक कर्मों से होता है। प्रयोगात्मक जीवन जीने का अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रदान करता है। अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ सोमपाल सिंह ने कहा कि मानव निकृष्ट कार्य के प्रति शीघ्र आकृष्ट हो जाता है जबकि नेक और उत्कृष्ट कार्य के प्रति लगाव कम होता है। एनएसए स्वयंसेवीओ को परमार्थ के प्रति रुचि पैदा करना होगा। यही सच्ची समाज सेवा और राष्ट्र भक्ति है। विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर व्यक्तित्व का विकास बहुत आसान हो जाता है तथा दोष रहित व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति सफलता की प्रत्येक मंजिल को आसानी से हासिल कर लेता है।जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।सभी अतिथियों को शाल ओढ़ा कर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर आशीष यादव, अमित कुमार,स्नेहा पांडे,अचल यादव, वैष्णवी गुप्ता,समीक्षा यादव, पायल, प्रिया, रिंकू कश्यप, स्नेहा पांडे, वर्षा, मंजू वर्मा, साक्षी गुप्ता, दीपमाला मिश्रा, शिवांगी सक्सेना, सचिन यादव, विवेक यादव,अपसार गाजी, रागिनी, खुशबू, कोमल श्रीवास्तव,शिल्पी सिंह, राजमाला, राखी,सृष्टि भारती, सिकल कुमार आदि 50 स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
