बदायूं।आवास विकास स्थिति राजकीय महाविद्यालय बदायूं में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता एक्शन प्लान कार्यक्रम के आठवें दिन स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए वरदान है विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा पांडेय प्रथम रही तो वही क्वीज कंपटीशन में रिंकू कश्यप प्रथम विजेता बने। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में चयनित स्वयंसेवियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए उत्साह के साथ दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लिया। निर्णायक मंडल में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव,शास्ता मंडल के सदस्य डॉ दिलीप वर्मा एवं इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय सिंह सक्रिय रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नेहा पांडेय को प्राप्त हुआ।दूसरे स्थान पर कुमारी वर्षा एवं तीसरे स्थान पर कुमारी शिल्पी सिंह रही। प्रतियोगिता में आशीष कुमार का भाषण भी सराहनीय रहा। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिंकू कश्यप को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर प्रशांत भाटिया रहे तथा तीसरा स्थान मंजू वर्मा को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए डॉ सतीश सिंह यादव ने कहा कि अधिकांश बीमारियों का जड़ स्वच्छता के प्रति लापरवाही है। गंदगी को दूर कर एक स्वच्छ जीवन शैली अपनाना स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए पर्याप्त फलदाई कदम होगा।
प्रतियोगिता के विजेताओं को 20 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रमाण पत्र वितरण समापन कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कु वैष्णवी गुप्ता, प्रिया, पायल जादौन, विनीत कुमार, कुणाल शर्मा, खुशबू,सोनू, करिश्मा, अतुल यादव, प्रदीप यादव, अनामिका शाक्य, नेहा शाक्य, सावित्री गुप्ता, अनुज प्रताप, कोमल श्रीवास्तव, शीतल, सीमा, पूनम, साक्षी,सुवी, आरती,सोनम,सृष्टि भारती, हेमलता, साक्षी गुप्ता, दीपमाला, शिवांगी आदि उपस्थित रहे।