सहसवान। सपा के वरिष्ठ नेता नईम उल हसन उर्फ लड्डन मियां ने आज कार्यकर्ताओ व समर्थकों के साथ विधानसभा सहसवान के ब्लॉक इस्लामनगर के गांव बाला किशनपुर, स्वरूपपुर, सराय बरौलिया, धरेरा, रघुनाथपुर पीपली, पीपली, स्वदेश पुर, दर्जनों गांवों में दोरा करके जनसम्पर्क किया। सहसवान से संभावित प्रत्याशी लड्डन मियां ने डोर टू डोर घर घर जाकर जनसंपर्क किया । लड्डन मियां इस सीट से सपा के टिकट के संभावित प्रत्याशी है। इस मौके पर, विपिन, मदनलाल, सतीश, विनोद, पुस्पेंद्र यादव, उदयवीर, हरपाल सिंह छोटे, यशपाल पूर्व प्रधान, बाला किशनपुर, रामकुमार, चरण सिंह, उज्जवल तोमर, विक्रम सिंह फौजी, गिरीश कुमार उर्फ बल्लू, नरेंद्र सिंह जसवीर, प्रधान हप्पू चौधरी, राम खिलाड़ी, सलीम, अनस हुकम सिंह मोर्या, चंद्रपाल सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।