बदायूं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रायोजित प्राणघातक हमला करने के विरोध में जिले भर की महिलाओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। महिलाओं ने जगह जगह एकत्रित होकर पंजाब सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अमिता उपाध्याय ने कहा कि पंजाब सरकार का मुख्यमंत्री, कांग्रेस की सोचीं समझी साजिश के इशारे पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रच चुका था। इसीलिए संकट को सामने देखकर जब प्रधानमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस डीजी व मुख्यमंत्री को सहायता के लिए फोन किए तो उनके फोन नही उठे। जांबाज सुरक्षा कमांडोज ने जान की बाजी लगाकर अपने प्रधानमंत्री व काफिले के स्टाफ की जान बचा कर व खून खराबा टाल कर अद्दुतीय कार्य किया है । एसपीजी सुरक्षाकर्मियों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बाद में मौजूद महिलाओं ने महामृत्युंजय जप करके प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की बाबा काशी विश्वनाथ से प्रार्थना की।
कार्यक्रम में तारावती कश्यप ममता वर्मा जया साहू योगिता रस्तोगी विनीता प्रीति सिंह मोनिका रस्तोगी सोनम सरोज समेत तमाम महिलाए उपस्थित रहीं।