विधवा बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में आग लगने से,नकदी व सामान समेत झोंपडी जलकर राख

c7629e59-f3f1-4c8e-bf22-27c5680d151c

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत के एक वार्ड में विधवा बुजुर्ग महिला की झोंपड़ी में अचानक आग लगने से झोंपड़ी जलकर राख हो गई जिससे झोपड़ी में रखा सामान व नकदी भी जल गई।झोंपड़ी में आग लगने से महिला का रो-रोकर बुरा है।

मंगलवार की सांय चार बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कछला के वार्ड नंबर 6 निवासी स्व० रघुनाथ की 80 वर्षीय पत्नी लाल मुन्नी झोंपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन करती हैं जबकि उनके बच्चे अलग घर में रहते हैं।शाम चार बजे के समीप विधवा बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में अचानक आग लग गई।आग लगी देख बुजुर्ग महिला ने झोपड़ी में बंधी भैंस को खोल दिया और आग को बुझाने का प्रयास किया।आग लगी देख पड़ोसी मौके पर पहुंच गये और आग को बुझाने का प्रयास किया वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही नगर पंचायत कछला से पानी का टैंकर आग बुझाने को पहुंच गया,लेकिन तब तक आग से झोंपड़ी जलकर राख हो गई जिससे झोंपड़ी में रखा घरेलू सामान,कपड़े,गेहूँ,भूसा व दस हजार रूपये की नकदी जलकर राख हो गये।बुजुर्ग महिला ने बताया कि कल वह बैंक से दस हजार रुपये बकरी खरीदने को निकालकर लाई थी।आग से महिला का हजारों रूपये का नुकसान हो गया।आग लगने से हुए नुकसान से बुजुर्ग महिला का रो-रोकर बुरा हाल है।