बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी एवं राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के साड़ू सीमेंट विक्रेता कैलाश चंद्र गुप्ता (68) की बीती सोमवार की रात हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों बीती रात करीब 11 बजे अचानक से सीने में जलन के साथ दर्द उठा। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हे नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां थोड़ी ही देर में उन्होने दम तोड़ दिया। जिनका आज कछला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय, भाजपा नेता विश्वजीत गुप्ता, चौधरी हर्षित वार्ष्णेय, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, उदयवीर सिंह शाक्य, संजीव कुमार, केके माहेश्वरी, सतीश माहेश्वरी, ऋषभ प्रकाश गुप्ता, ईओ रामप्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार, सुरेश चंद्र आदि ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है। इधर भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा की मौजूदगी में स्टाफ ने दो मिनट का मौनधारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बाद में कालेज में शोकावकाश कर दिया गया।