बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव जरावन में आज मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम को भेजा है। वही घटना के बावत सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा एवं कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने घटना स्थल मौका मुआयना किया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी बिपिन कुमार पुत्र लालसिंह की शादी करीब दो वर्ष पहले क्षेत्र के गांव नगला दंपत निवासी फूलसिंह की पुत्री रामरति के साथ हुई थी। बताते है कि तीन पहले रामरति के एक बच्चा पैदा हुआ था। जो थोड़ी देर बाद खत्म हो गया। जिसके बाद रामरति का स्वास्थ्य खराब हो गया। आज उसने दम तोड़ दिया। गांव के कुछ लोगों ने इसकी उसके मायके वालों को दी। जिसके बाद उन्होने कोतवाली पंहुच कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पंहुच गए। उन्होने सबसे पहले घटना की विस्तार से परिवार के लोगों से जानकारी ली और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरवा कर पीएम को भेज दिया। साथ ही पुलिस जांच करने में जुट गई है। सीओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में जो कारण आएगा। पुलिस उसी के बाद उचित कार्रवाई करेगी।