बिल्सी। भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बदायूँ के तत्वावधान में आज शुक्रवार को नगर के नारायण ग्रीन हाउस जिला स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा के 24 घण्टे का आखण्ड पाठ जिला स्तरीय आयोजन सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय के लिए किया गया। जिसमें नगर में मां दुर्गा के भक्तों ने हाथ लाल झंड़ी लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से एक जनजागरण यात्रा निकाली। जिसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा नगर के नारायन ग्रीन हाउस से शुरु हुई। जो जैन बाजार, पालिका बाजार, अटल चौक होते हुए सर्राफा बाजार होते हुए पुनः वही जाकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान मां के भक्त शारीरिक शुद्धता एवं नशामुक्त होने की अपील करते हुए आगे बढ़ रहे थे। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर मां दुर्गा का चालीसा का पाठ किया गया। बताते है कि पाठ का समापन 25 दिसंबर किया जाएगा। बताते है कि बिल्सी में प्रत्येक माह के प्रत्येक द्वित्तीय रविवार को एसएम पब्लिक स्कूल, गौशाला रोड रामलीला मैदान के सामने माता भगवती की दिव्य महा आरती प्रातः 10 से 11 बजे तक संपन्न होगी। यात्रा में क्षेत्र के तमाम माता रानी के भक्त मौजूद रहे।