बिल्सी। आज रिश्तेदारी में आए माता-पिता से एक तीन वर्ष की बच्ची खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई। तभी बाजार में किसी को यह बच्ची मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने उसके माता-पिता को सौंप दिया। जिसके बाद उसके माता-पिता काफी खुश है। मिली जानकारी के थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी नन्हे पुत्र ओमप्रकाश अपनी पत्नी सोनी और तीन वर्ष की अपनी बच्ची रिया के साथ नगर के मोहल्ला संख्या छह में रिश्तेेदारी में आए थे। वह अपने रिश्तेदारों से बातचीत करने में व्यस्त हो गए। इतने में खेलते-खेलते रिया घर से बाहर निकल आई। जो रोते हुए धीरे-धीरे बाजार में पंहुच गई। तभी लावारिस घूमते हुए रिया को किसी बाजार में मिल गई। जिसने बच्ची को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद उसके माता-पिता की तलाश की गई। जैसे ही उसके माता-पिता को पता चला उनकी बच्ची पुलिस के पास तो उन्हे राहत मिली। कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने तब उस बच्ची के माता-पिता को सौंपा।