उझानी।नगर के एक मौहल्ले में रहने वाले युवक को बीती रात पुलिस ने संदिग्धावस्था में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को युवक के पास से डोड़ा भी बरामद हुआ है।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेजा है।
शुक्रवार की रात एसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया हमराह कांस्टेविल धर्मेंद्र सिंह,कांस्टेविल कुशकांत,कांस्टेविल विजय कुमार ने गश्त के दौरान गौशाला फाटक पर एक युवक को संदिग्धावस्था में खड़े देखा तो पुलिस को देखते ही युवक ने भागने का प्रयास किया तो एसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और थाने ले आये।युवक ने पूछताछ में अपना नाम दीपक कुमार पुत्र रामौतार निवासी मौहल्ला बाजार कला उझानी बताया।पुलिस ने युवक के कब्जे से 2 किलो सौ ग्राम डोडा बरामद किया है।कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने युवक को जेल भेजा है।