दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली। जाफराबाद इलाके में गुरुवार को दो बदमाशों ने दिन दहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रॉपर्टी डीलर रईस अंसारी अपनी स्कूटी से कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे. फुटेज में उनके साथ एक और शख्स नजर आ रहा है.
दोनों युवकों में से एक, रईस अंसारी के पास जाकर कुछ देर बात करता है. इतने में उसका दूसरा साथी हाथ में बन्दूक लिए दिखाई देता है. रईस अंसारी से बात करते हुए अचानक वो उन पर बन्दूक तान देता है और गोली चला देता है. लेकिन इससे वो पहली बार में बच जाते हैं और वहां से भागने लगते हैं. तभी दोनों बदमाश रईस का पीछा कर उन्हें गोली मार देते हैं. पुलिस, घटनास्थल से मिले सीसीटीवी वीडियो के जरिये छानबीन करने में जुट गयी है.
इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक दुकानदार की हत्या के आरोप में दो किशोरों को पकड़ा गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि दुकानदार उनको तंग करता था जिसका बदला लेने के लिए दोनों ने कथित रूप से उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि शनिवार रात को जाफराबाद के चौहान बांगर की एक गली में दोनों किशोरों ने 26 वर्षीय अफज़ाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वेद प्रकाश सूर्य ने बताया कि इस बाबत एक मामला दर्ज किया गया था और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी.
उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान स्थानीय लोगों और मृतक के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. सूर्य ने बताया, “जांच में पता चला कि करीब छह महीने पहले अफज़ाल का दोनों किशोरों से झगड़ा हुआ था और उस समय दोनों परिवारों ने सौहादपूर्ण ढंग से मामला निपटा लिया था. उसके बाद से अफज़ाल और दोनों किशोरों के बीच बहस की कई घटनाएं हुईं. इसलिए दोनों किशोरों ने एक साथी के साथ मिलकर अफज़ाल की हत्या की योजना बनाई. योजना के मुताबिक, उन्होंने अफज़ाल को उसकी दुकान के पास गोली मार दी.” दोनों को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन से पकड़ा गया है.
