राज्य के ट्रकों का आज रात से चक्का होगा जाम
पटना। बिहार सरकार के इस निर्देश के विरोध में बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने आज रात 12 बजे के बाद पूरे बिहार में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है. बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर ने कहा कि यह फैसला ट्रक मालिकों और ड्राइवरों की कमर तोड़ने वाला है. इससे बिहार भर के सभी ट्रक मालिक और ड्राइवर प्रभावित होंगे.
अध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि पटना के सभी मुख्य स्थानों पफ जहां एनएच है वहां ट्रकों को खड़ाकर प्रदर्शन किया जाएगा. बिहार भर के लगभग एक लाख ट्रक मालिक इस बंद का समर्थन कर रहे हैं. बिहार के सभी जिलों में एकसाथ हड़ताल करने का निर्णय लिया है.
ट्रक मालिकों के इस हड़ताल से इमरजेंसी सेवाओ को बाहर रखा गया है. वैसे ट्रक व वाहन जो इमरजेंसी सेवाओं में लगे है वे हड़ताल से बाहर रहेंगे. परिवहन विभाग ट्रक एसोसिएशन के हड़ताल पर नजर बनाए हुए है. हड़ताल के प्रभाव को देखते हुए परिवहन विभाग कदम बढ़ाएगा. बता दें कि बिहार में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण व सड़कों के रखरखाव को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है.
