एपीएम इंटरनेशनल स्कूल की कॉलेज कार्यकारणी का हुआ गठन
उझानी ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई के एपीएम इंटरनेशनल स्कूल की कॉलेज कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमे कॉलेज अध्यक्ष निखिल मिश्रा , उपाध्यक्ष राज कश्यप, विजय यादव , कॉलेज सह मंत्री युग सेक्सेना, संसाक , कॉलेज सोशल मीडिया प्रमुख , मनीष सएफडी प्रलाहाद, sfs शिवम् शाक्य कॉलेज संयोजक अभय तोमर ,खेल प्रमुख , की जिमेदरी दी गई जिसमें जिमेदरियो की घोषणा जिला सह संयोजक अजय शर्मा द्वारा की गई नगर अध्यक्ष रामकिशन शर्मा द्वारा कॉलेज अध्यक्ष अमरजीत शर्मा को पटका डालकर अभिनंदन किया और सभी नवीन कार्यकर्ताओं को जिमेदारी से कार्य करने को कहा और इस मौके पर नगर मंत्री नवीन राठौर ,सह नगर मंत्री संजय शाक्य , शिवम् कुमार, विष्णू मौर्य, यश मौर्य, प्रिंस , प्रशांत सक्सेना, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
