बिल्सी। एसडीएम राधेश्याम बहादुर सिंह ने आज रविवार को बिल्सी कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। वह करीब दो बजे यहां पंहुचे। उन्होने सबसे पहले मैस को देखा। जहां खाने की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद परिसर में लंबे समय से खड़े लावारिस वाहनों के निस्तारण किए जाने की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश एसएचओ धर्मेंद्र कुमार को दिए। हवालात में जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी। महिलाओं के लिए तैयार किए महिला हेल्प डेस्क, पेयजल सुविधा एवं रिकार्ड का रख-रखाव का निरीक्षण किया। उन्होने कोतवाल को निर्देश देते हुए कहा कि यहां आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुने। कभी-कभी छोटी सी चूक एक बड़ी मुसीबत बन जाती है। इसलिए पुलिस को अपराधियों पर अपनी पैनी नजर रखनी चाहिए। ताकि क्षेत्र में अपराध के ग्राफ को कम किया जा सके। इसके बाद कार्यालय में पंहुच कर सीसीटीएन पर तैनात कांसटेविलों से विस्तार से जानकारी ली। साथ ही किसी तरह की तकनीकी को लेकर परेशानी न होने इसलिए समय-समय पर प्रभारी को अवगत कराते रहे। यहां मौजूद सभी शस्त्रों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर एसएसआई जितेंद्र कुमार सिंह, राजसिंह, अवधेश कुमार यादव, रामनरेश यादव, सुखवीर सिंह, पूनम यादव, महेश पाल, गंगा सिंह पाल, सरिता सारस्वत, प्रिंसी तोमर आदि मौजूद रही।