बिसौली। आज एसडीबी पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 के दोनों सेक्शन में डांडिया स्टिक्स सजावट प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस गतिविधि का संचालन गतिविधि प्रभारी शारदा बवेजा के मार्गदर्शन में हुआ। कक्षा अध्यापिकाएँ गायत्री मिश्रा और पूजा सिंह ने बच्चों को आकर्षक व रचनात्मक सजावट के लिए उपयोगी सुझाव दिए। बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और सृजनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए डांडिया स्टिक्स को बेहद सुंदर व आकर्षक रूप प्रदान किया। प्रतियोगिता में आदिति, आदर्श, पर्थ, अवनी, मोहिनी, माहि, दक्ष, गरिमा, शौर्य, आराध्या, अनुभव, कावेरी, अथर्व, अनुष्का और आयुष आदि विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना बत्रा और निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने सभी प्रतिभागी छात्रों के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों में भाग लेकर कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया। उनका कहना था कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों की सृजनात्मकता और कल्पनाशक्ति को विकसित करने में अत्यंत सहायक होती हैं। अंत में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी गईं और प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।