शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा ओज़ोन दिवस के अवसर पर भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आज़ाद ने अपने उद्बोधन पर्यावरण संरक्षण तथा ओज़ोन परत के महत्व पर प्रकाश डाल कर किया । विशिष्ट अतिथि डॉ. आलोक कुमार सिंह ने छात्रों को ओज़ोन परत के क्षरण और उसके प्रभावों से अवगत कराते हुए इसके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया। कार्यक्रम में बी.एससी. सेमेस्टर-1, बी.एससी. सेमेस्टर-3, बी.एससी. सेमेस्टर-5 तथा एम.एससी. सेमेस्टर-1 के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों ने ओज़ोन परत से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किए और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नैना गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हर्ष मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे तथा अक्षरा राठौर और शिवा पाल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में अभिनव मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीपांशी मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहीं तथा नैना गुप्ता और अक्षरा राठौर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी एवं महाविद्यालय के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा जी ने छात्र छात्राओं को बधाई एवं आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम की संयोजक डॉ. निधि त्रिपाठी रहीं। कार्यक्रम का संचालन जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा द्वारा किया गया तथा अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के सदस्य मोहित कुमार पाण्डेय, देव प्रिय गौतम, साक्षी पाण्डेय, कोमल सिंह, विशेष सक्सेना, दीपक आदि सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।