बदायूं। एच पी इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में आज वर्ल्ड ओजोन डे सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, स्पीच एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिनमे छात्रों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।कॉलेज के निदेशक रजत पटेल ने विज्ञान विभाग को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को ओजोन परत व पर्यावरण के बारे में बताया । प्रचार्या डॉक्टर रतिका चावला ने छात्रों को इसी प्रकार के और कार्यक्रमों को भविष्यमें आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान विभाग के अमित सिंह व,साइम इस्लाम व अन्य फैकल्टी अभिजीत गुप्ता ,दिनेश,अक्षरा,वैष्णवी, प्रभात ,अभिषेक ,आदूत्या शर्मा व अनिता पाठक ने किया । पोस्टर् प्रतियपगीता में शगुन ने प्रथम ,यशी ने द्वितीय ओर फरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने ओजोन परत के नष्ट होने के कारण ओर उसके संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये ।इसमें अंशिका सुरी प्रथम ,मुस्कान द्वितीयव दिव्या ने तृतीय इस्थान प्राप्त किया ।रंगोली प्रतियोगिता मे आयुषी व रति की टीम पृथ्ष्म,कृष्णा केवट वमेघा की टीम द्वितीय व ओमिशा व् गरिमा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।