बरेली। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाही पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की। गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय पुत्र रामजीत उराव निवासी ग्राम आनन्दपुर थाना किच्छा, जिला ऊधमसिंहनगर (उत्तराखंड) तथा करन पुत्र प्रताप सिंह गंगवार निवासी ग्राम अटरिया थाना नवाबगंज, जिला बरेली शामिल हैं। इनके विरुद्ध थाना शाही पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया जाता है कि दोनों अभियुक्त दुनका से धनेली जाने वाले कांवड़ मार्ग पर मौजूद थे, तभी पुलिस टीम ने दबिश देकर उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमा संख्या 235/2023 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली, बरेली दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, अनिल कुमार यादव, दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह एवं कांस्टेबल सौरभ कुमार शामिल रहे।