बरेली। ग्राम अब्दुल्लापुर माफी निवासी युवा समाजसेवी अशरफ अली को समाज के उत्थान में किए गए कार्यों जैसे रक्तदान, महिला सशक्तिारण, वृक्षारोपण,स्वच्छता अभियान, साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता और सड़क सुरक्षा आदि के लिए ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर राजस्थान में संस्कार से स्वाभिमान तक भारत गौरव अवार्ड 2025 प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों से आए समाजसेवियों को मुख्य अतिथि डॉ. सौम्या गुर्जर, नगर निगम जयपुर ग्रेटर राजस्थान विधानसभा से भाजपा विधायक राम साहय वर्मा और पूर्व निदेशक दूरदर्शन और आकाशवाणी ओ.पी. राजपुरोहित द्वारा भारत गौरव अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।