जिलाधिकारी बने उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष खेलों को समर्पित नेतृत्व की नई मिसाल, हुआ नागरिक अभिनन्दन

बरेली। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बरेली पहुंचे और जिलाधिकारी अविनाश सिंह से मुलाकात कर उन्हें अंबेडकर नगर में खेलों के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। डॉक्टर पांडे ने कहा कि खेलों के प्रति जिलाधिकारी का समर्पण और दूरदर्शिता सराहनीय है। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके साथ ही हनुमान प्रताप सिंह को संयुक्त सचिव तथा धर्मेंद्र गुप्ता को सह उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आवास पर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिला ओलंपिक संघ की बरेली इकाई का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से डॉ. आशीष गुप्ता को पुनः जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया जबकि वरिष्ठ खिलाड़ी फसील बेग को महासचिव, भावेश अग्रवाल को संयुक्त महासचिव तथा डॉ. स्वतंत्र कुमार को पुनः कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं सी.एस. अंकित अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने नए कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी और खेलों को प्रोत्साहित करने का संकल्प दोहराया। बैठक के समापन पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ और जिला ओलंपिक संघ की ओर से जिलाधिकारी अविनाश सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर पगड़ी पहनाकर तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. आनंदेश्वर पांडे, हनुमान प्रताप सिंह, डॉ. आशीष गुप्ता, फसील बेग, डॉ. स्वतंत्र कुमार, अंकित अग्रवाल, आदित्य मूर्ति, मुकेश गुप्ता, दिनेश गोयल, वी.एन. मिश्रा, मनीष शर्मा, भावेश अग्रवाल, अंकुर किशोर सक्सेना, राजेश गुप्ता, विनीत जौहरी, सौरभ अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, रतन गुप्ता तथा आर्किटेक्ट वसीम अख्तर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि बरेली में खेलों का महाकुंभ आयोजित कराया जाएगा। खेल समाज को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है और हर वर्ग व समुदाय के लोगों को आपस में जोड़ने की क्षमता रखता है। उन्होंने घोषणा की कि 25 दिसंबर को सर्वाधिक प्राइज मनी वाली ‘अटल मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा, जिससे खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। डॉ. आनंदेश्वर पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों को आगे बढ़ाने के लिए आपसी तालमेल और नेतृत्व आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि बरेली को जिलाधिकारी अविनाश सिंह जैसा नेतृत्व मिलता रहा तो यहाँ खेलों के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल की जाएँगी और एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ आशीष गुप्ता ने कहा कि खेल प्रेमी जिलाधिकारी का नेतृत्व निश्चित तौर पर बरेली में खेलों के लिए वरदान साबित होगा और जिला ओलंपिक संघ उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलों के उत्थान के लिए समर्पित है यह आयोजन बरेली में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को खेलों से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित होगा।