बरेली । तेजी से आ रही कार ने बुलेट मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी बुलेट पर सवार युवक की मौके पर मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिला बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी 35 वर्षीय कल्लू पुत्र लश्करी कि बीती शाम भमोरा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक के घर वालों ने बताया कि कल्लू कल शाम को मोटरसाइकिल से अपने किसी काम से भमोरा आने के लिए घर से निकला था लेकिन भमोरा से पहले सिरोही गांव के पास अचानक सड़क पर आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बुलेट मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने भाग रही कार को रोकने की कोशिश की तो उसका चालक कार छोड़कर फरार हो गया सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा उसकी पत्नी की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है वह प्राइवेट नौकरी करता था।