बदायूं। आज जे० एस० (पी०जी०) कॉलेज में राष्ट्रीय हिंदी दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाय गया I कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज डायरेक्टर विकास यादव, प्राचार्य डॉक्टर निशि अवस्थी तथा उपप्राचार्य राहुल कुमार के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने निबंध , भाषण और कविता के माध्यम से हिंदी भाषा की उपयोगिता और महत्ता पर अपने अपने विचार प्रस्तुस्त किये I भाषण, निबंध तथा कविता में भाग लेने वाले प्रतियोगी छात्रों को कॉलेज द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान किए गए I कार्यक्रम में कालेज प्राचार्य डा० निशि अवस्थी जी ने बताया कि बिना हिंदी उत्थान के किसी विकसित राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती I कालेज के उपप्राचार्य राहुल कुमार जी ने राष्ट्र की एकता के लिए हिंदी की आवश्यकता पर बल दिया I कार्यक्रम का कुशल संचालन हिंदी प्रवक्ता प्रियम लता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक डॉक्टर अंशुमन गुप्ता, डॉ उत्पल मिश्रा ,मिस पूर्णिमा, रितु दीक्षित, ललित सिंह ,अजय पाल सिंह ,सुधीर यादव ,अभय यादव ,आकाश शाक्य, सनी शाक्य, पूजा रानी ,फिरदौस बी, योगेंद्र कुमार, प्रेमपाल शर्मा,सना खान ,बेबी तरन्नुम एवं कॉलेज मीडिया प्रभारी श्री सुनील कुमार भास्कर आदि उपस्थित रहे।