बरेली। थाना आंवला पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 52 वर्षीय अभियुक्त को 850 ग्राम अवैध अफीम, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पूरनलाल पुत्र नंदराम निवासी ग्राम लभारी, थाना सिरौली, जनपद बरेली के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रामनगर रोड, ग्राम रसूलपुर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की गई। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार पूरनलाल को रोका गया। तलाशी में उसके पास से 850 ग्राम अफीम, एक मोटरसाइकिल होंडा ,काले रंग का वीवो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ। बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह अफीम झारखंड से कम दाम पर खरीदी थी और बरेली व आसपास के क्षेत्रों में ऊँचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी आंवला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सचिन कुमार, वेदप्रकाश शर्मा, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार और जफरुद्दीन शामिल रहे।